ट्रांसफर तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक में फंसा ट्रक
(जी.एन.एस) ता. 21 गोहाना महाशिवरात्रि के दिन गोहाना में बड़ा हादसा होते होते टला। दरअसल एक तेज रफ्तार ट्रक एक बिजली के ट्रांसफर को तोड़ते हुए गोहाना बरोदा रोड पर रेलवे ट्रैक पर फस गया।ट्रक रेलवे लाइन पर फसने की वजह से रेलवे लाइन काफी समय तक बाधित रही। इस दौरान कड़ी मशक्कत के साथ ट्रक को वहां से हटाने की कोशिश गई।