ट्रांस फैट सबसे घातक वसा 2022 तक समाप्त करेंगे – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
नई दिल्ली। डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने आठवें अंतर्राष्ट्रीय पाककर्मी सम्मेलन में ‘ट्रांस-फैट मुक्त’ लोगो का औपचारिक रूप से लोकार्पण किया। ट्रांस-फैट की समाप्ति के अभियान को स्वाकस्य्ंद और परिवार कल्याहण मंत्रालय के अंतर्गत एफ.एस.एस.ए.आई की अगुआई में ‘ईट राइट इंडिया’ अभियान में तेजी लाने के महत्वपूर्ण कदमों में से एक माना गया। खाद्य सुरक्षा और मानक (विज्ञापन और दावे) विनियम, 2018 के अनुपालन में ट्रांस-फैट