ट्रेन के सामने TIK TOK वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी, टक्कर से मौत
(जी.एन.एस) ता. 30 हाजीपुर बिहार के हाजीपुर में TIK TOK के लिए वीडियो बनाना एक युवक के लिए जानलेवा साबित हो गया। Tik Tok के लिए स्टंट कर वीडियो बनाने के चक्कर में युवक की जान चली गई। घटना हाजीपुर-सोनपुर रेलखंड के पुरानी गंडक पुल के पास की है। युवक ट्रैक के किनारे उस समय टिक टॉक पर वीडियो बनाने के लिए सेल्फी ले रहा था जब तेज रफ्तार ट्रेन