ट्रेन में गुंडागर्दी : रामपाल की जय नहीं बोलने पर सिख युवक पर हमला, पगड़ी भी उतारी
(जी.एन.एस) ता. 02 हिसार रामपाल समर्थकों ने रेवाड़ी-फाजिल्का ट्रेन में अपने दोस्त के साथ हिसार आ रहे बवानीखेड़ा के बलियाली गांव निवासी गुरबक्श सिंह पर हमला कर दिया। रामपाल समर्थक युवक गुरबक्श से सत साहिब व रामपाल की जय नहीं बोलने के लिए कह रहे थे। उसके इन्कार करने पर रामपाल समर्थक युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी पगड़ी भी उतार दी गई। वह विरोध करते हुए हिसार