गुजरात में आधा ट्रैफिक जुर्माना, गडकरी बोले- कोई राज्य ऐसा नहीं कर सकता
ट्रैफिक जुर्माना आधा कर रुपानी सरकार ने गुजरातियो को दी बड़ी राहत (जी.एन.एस) ता. 11 गांधीनगर/नई दिल्ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए संशोधित मोटर वाहन एक्ट के अनुसार बढ़ी जुर्माने की रकम में गुजरात सरकार ने मंगलवार को कटौती कर दी। कई जुर्माने को तो लगभग आधा ही घटा दिया गया। आश्चर्य की बात है कि केंद्र में सत्ताधारी भाजपा की ही गुजरात में भी सरकार हैं।