ट्रैफिक बोझ कम करने के लिए रेलवे का 492 करोड़ का प्रोजेक्ट
(जी.एन.एस) ता. 22 नई दिल्ली बेंगलुरु के उपनगरीय इलाकों (सबअर्बन) में आवागमन के बढ़ते दबाव को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 492.87 करोड़ रुपए की लागत से बेंगलुरु कैंट से वाइटफील्ड तक दो अतिरिक्त लाइनों के प्रावधान के एक परियोजना को मंजूरी दे दी है. 25 किलोमीटर लंबी दूरी वाले इस लाइन पर शहर के 6 सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन बेंगलुरु छावनी, बेंगलुरु पूर्व, बैयापनहल्ली, कृष्णराजपुरम, हूडी और वाइटफील्ड शामिल