ठगों के निशाने पर नेता,सांसद परनीत कौर के बाद इस कांग्रेसी से मारी ठगी
(जी.एन.एस) ता. 08 पटियाला एम.डी. में दाखिला दिलवाने के नाम पर कांग्रेसी नेता गुरमेज सिंह भुनरहेड़ी के साथ 33 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में थाना सदर पटियाला की पुलिस ने गुरमेज सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी गांव भुनरहेड़ी पटियाला की शिकायत के आधार पर शोकत भट्टी पुत्र सरदार मसीह निवासी अलेसदरा रोड सरसेहरी अम्बाला, हरियाणा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गुरमेज