ठाकुरगंज मे पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
(जीएनएस) लखनऊ। ठाकुरगंज के एकता नगर मे मंगलवार की शाम घर के अन्दर धारदार हथियार से की गई 38 वर्षीय नसीफा हत्या काण्ड का खुलासा ठाकुगंज पुुलिस ने महज 72 घंटो के भीतर करते हुए मृतिका के पति अफजल को लालजी टंन्डन ढाल काली चरण कालेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। पति द्वारा की गई पत्नी की निर्मम हत्या काण्ड के खुलासे से पति और पत्नी के रिश्ते भी