ठाणे के इतिहास का महाबजट 3695.13 करोड़ लगाकर सुधरेगी हालत
(जी.एन.एस) ता. 20 ठाणे महानगरपालिका कमिश्नर संजीव जयसवाल ने सोमवार को ठाणे महानगरपालिका का वर्ष 2018-19 का 3695.13 करोड़ रुपये का बजट महासभा में पेश किया। महानगरपालिका के अब तक के इतिहास का यह सबसे बड़ा बजट है। ठाणेकरों के लिए राहत की बात है कि बजट में न ही कोई नया टैक्स लगाया गया और न ही किसी टैक्स में कोई बढ़ोतरी की गई। आयुक्त के तौर पर संजीव