‘ठीके है’ शब्द को लेकर उठ रहे सवालों पर JDU ने लगाया विराम
(जी.एन.एस) ता. 08 पटना विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने कुछ दिन पहले एक पोस्टर जारी किया था जिसमें लिखा था कि “क्यों करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार”। ठेठ बिहारी जुबान में तैयार किए इस पोस्टर को लेकर विपक्ष ने नीतीश कुमार को घेरा। दरअसल बिहार में ठीके शब्द का उपयोग अंतिम विकल्प के तौर पर होता है। विपक्ष ने इस शब्द को लेकर कई सवाल खड़े किए