ठेले चालक,रिक्शा,फड़ विक्रेताओं के साथ सवारियों ने भी जमकर पिये शर्बत के गिलास
(जीएनएस) रामपुर: संवाद/ थाना शहजादनगर क्षेत्र के मड़ैयान उदराज स्थित शिवाय किराना स्टोर पर भीषण गर्मी मे राहगीरों को प्यास से राहत दिलाने के लिए शुक्रवार को समाजसेवी आशीष शर्मा के नेतृत्व में युवा समाजसेवियों द्वारा शरबत शिविर लगाकर रूअफ़जा युक्त ठंडा शर्बत वितरण का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्य्क्ष अनुसूचित मोर्चा भाजपा हँसराज पप्पू व थाना शहजादनगर प्रभारी कृष्ण कुमार ने किया। शिविर में