डब्लयूटीए रैंकिंग : रोमानिया की हालेप पहले स्थान पर बरकरार
(जी.एन.एस) ता. 12 मेड्रिड साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने के बाद रोमानिया की सिमोन हालेप सोमवार को डब्लयूटीए की महिला एकल खिलाडिय़ों की ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, हालेप ने शनिवार को अमेरिका की स्लोन स्टीफंस को 3-6, 6-4, 6-1 से हराकर अपने करियर के पहले ग्रैंडस्लैम खिताब पर कब्जा किया। डेनमार्क की कैरोलिन वोजनियाकी दूसरे और स्पेन की