डरोह की अमिता बनीं मेडिकल कोर में लैफ्टिनैंट, उधमपुर में दी ज्वाइजिंग
(जी.एन.एस) ता. 16डरोहउपमंडल पालमपुर के अंतर्गत आने वाली पंचायत डरोह के गांव जलाख की बहू अमिता चौधरी एमएनएस यानी मिलिटरी नर्सिंग सर्विस कमीशन पास करके भारतीय सेना की मेडिकल कोर में लैफ्टिनैंट बनी हैं। सोमवार को लैफ्टिनैंट अमिता ने सेना अस्पताल उधमपुर में ज्वाइजिंग दी। अमिता ने बताया कि भारतीय सेना मे सेवाएं देना उसका बचपन का सपना था जो अब पूरा हो गया है। अमिता का मायका डरोह के