डायटम रिपोर्ट में खुलासा, इस वजह से हुई थी कुशलगढ़ एसडीएम की मौत
(जी.एन.एस) ता 26 उदयपुर बांसवाड़ा के कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी रामेश्वर दयाल मीणा की मौत पर से परदा उठा गया है। 14 जुलाई को तेज बारिश की वजह से वे जीप समेत बाढ़ में बह गए थे। इस मामले में उनकी हत्या आशंका जताई जा रही थी। स्थानीय लोग, परिजन, यहां तक कि पुलिस को भी शक था। इस मामले में तरह-तरह की जांच के बाद डायटम टेस्ट कराया गया। डायटम