डिपुओं में राशन लेने के बाद बिल पर करने होंगे हस्ताक्षर
(जी.एन.एस) ता. 11 शिमला सरकारी सस्ते राशन के डिपुओं में राशन लेने को लेकर नई प्रक्रिया खाद्य एवं आपुर्ति विभाग ने शुरू की है। अब डिपो में राशन लेने के बाद उपभोक्ताओं को राशन बिल पर साइन करने के बाद डिपो संचालक को वापस देने होंगे। जिला शिमला में डिपुओं में राशन लेने के प्रमाणीकरण को लेकर जिला खाद्य एवं आपुर्ति नियंत्रक ने यह व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत