डिफॉल्टर्स पर आरबीआई की मेहरबानी। मेहुल चौकसी सहित जानबूझकर कर्ज न चुकानेवाले 50 टॉप डिफॉल्टर्स का कर्ज माफ किया।
“टॉप 50 विलफुल डिफॉल्टर आईटी, बुनियादी ढांचे, बिजली, सोने-हीरे के आभूषण, फार्मा आदि सहित अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए हुए हैं। जबकि मेहुल चौकसी ने फिलहाल एंटीगुआ एंड बारबाडोस द्वीप समूह की नागरिकता ले ली है।’ मुंबई। (आनन्द चौधरी) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सूचना के अधिकार के तहत दिए गए एक जवाब में कहा है कि फरार हीरा व्यापारी मेहुल चौकसी सहित 50 टॉप विलफुल डिफॉल्टर्स से