डिमांड बढ़ाने के लिए घरों का आकार घटा रहे बिल्डर्स
(जी.एन.एस) ता. 21 नई दिल्ली नकदी की तंगी के चलते रियल एस्टेट मार्केट बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। बिल्डर भी अब डिमांड बढ़ाने को लेकर घरों के आकार को घटाने के लिए मजबूर हो गए हैं। पिछले पांच वर्षों में अपार्टमेंट का औसत आकार 27 फीसदी तक कम कर दिया है। 2014 में अपार्टमेंट साइज करीब 1,400 वर्ग फुट होता था, जो 2019 में घटकर 1,020 वर्ग फुट