डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में भारतीय दल की अगुवाई करेंगी अदिति अशोक
(जी.एन.एस) ता. 09 मौजूदा विजेता अदिति अशोक शुरू हो रहे हीरो वूमंस इंडियन ओपन के 11वें संस्करण में डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में भारतीय दल की अगुवाई करेंगी। अदिति हाल ही में अबू धाबी में खेले गए फातिमा बिंट मुबारक लेडिज ओपन में शानदार जीत हासिल करते हुए लौटी हैं। 19 साल की यह खिलाड़ी अपने इसी फॉर्म को स्वदेश में जारी रखने के लिए तैयार हैं। अदिति ने