डीडीसी ने बिजली अधिकारियों के साथ बिजली ढांचे का जायजा लिया
(जी.एन.एस) ता. 11साम्बाडीडीसी-रामगढ़ सदस्य सरबजीत सिंह जोहल ने बिजली निगम के अधिकारियों के साथ गांव करालिया का दौरा किया व गांव में बिजली ढांचे का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों ने नायब सरपंच सुनील चौधरी और पंच बलकार सिंह के माध्यम से पुराने हो चुके बिजली के खंबों और जर्जर तारों को बदलने की मांग की थी। जिसके बाद नायब सरपंच सुनील चौधरी और पंच बलकार सिंह