डेटा प्रिवेसी के लिए फेसबुक करेगा बड़ा बदलाव
(जी.एन.एस) ता.20 कैलिफोर्निया अगले महीने से आपके फेसबुक अकाउंट पर नज़र रखने वाली संस्था में बदलाव होने वाला है। अब आयरलैंड की टर्म्स ऑफ सर्विसेज (ToS) की जगह यह काम यूरोपियन यूनियन की संस्था जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (GDPR) करेगी। फेसबुक ने दावा किया है कि सभी यूजर्स के प्रवेसी, कंट्रोल और सेटिंग का ध्यान रखा जाता है। इस बदलाव के बाद अब कोई यूजर इरिश डेटा प्रोटेक्शन कमिश्नर को