डेढ़ से दो हजार किसान माणकलाव से जोधपुर मार्च करने को तैयार
जोधपुर (G.N.S)। कोरोना काल के बिजली बिल माफ करने और बिजली बिल पर 833 रुपए के प्रति माह अनुदान सहित कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों और प्रशासन के बीच बुधवार रात करीब ढाई बजे तक वार्ता का दूसरा दौर भी विफल रहा। दरअसल आंदोलन कर रहे किसानों व प्रशासन के बीच मंगलवार रात हुई वार्ता बेनतीजा रही। जिसके बाद किसान जोधपुर के लिए पैदल ही रवाना हो