डेनमार्क ओपन में पीवी सिंधु और साइना नेहवाल के सामने पहले ही दौर में कठिन चुनौती
(जी.एन.एस) ता. 16 डेनमार्क ओपन में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और साइना नेहवाल के सामने पहले ही दौर में कठिन चुनौती है. सिंधु को पहले दौर में दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी चीन की चेन युफेई से मुकाबला करना है जबकि साइना, स्पेन की कैरोलिना मॉरिन से भिड़ेंगी. महिला वर्ग में सिंधु और पुरुष वर्ग में किदाम्बी श्रीकांत को टूर्नामेंट के प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा