डेयरी फार्म का गिरा शैड; 3 दर्जन पशु मलबे के नीचे दबे
(जी.एन.एस) ता. 22 मालेरकोटला मालेरकोटला में दुल्लमा रोड पर स्थित बस्तीवाला में मोहम्मद साबर डेयरी फार्म का शैड अचानक गिर जाने से 35 के करीब पशु मलबे के नीचे दब गए। घटना का पता लगते ही दबे पशुओं को निकालने के लिए नजदीकी लोगों ने प्रयास किया और घायल पशुओं के इलाज के लिए पशु पालन विभाग की टीम को बुलाया गया। डाक्टरों के मुताबिक मलबे के नीचे दबने से