डेरा सच्चा सौदा से छुड़ाई गई नाबालिग शाही बेटियों को गोद देगी सरकार
(जी.एन.एस) ता. 21 पंचकूला सिरसाा के डेरा सच्चा सौदा से छुड़ाई गई नाबालिग शाही बेटियों को सरकार गोद देगी। ये वे बेटियां है, जिनके मां-बाप अथवा रिश्तेदारों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। हालांकि डेरे से छुड़ाई गई 14 नाबालिग बेटियों को उनके परिवारों को सौंपा जा चुका है। पांच बेटियों के रिश्तेदारों का कुछ पता नहीं चल पाया है। अगले एक माह के भीतर यदि इन