डैमेज कंट्रोल में छूटे बड़े नेताओं के पसीने, नहीं मानने को तैयार बागी
(जी.एन.एस) ता.26 शिमला भाजपा और कांग्रेस में डैमेज कंट्रोल का खेल दिग्गजों की साख से जुड़ गया है। अगर बागी नहीं मानते हैं तो उसका खामियाजा उनके सियासी आकाओं को झेलना पड़ सकता है। शांता और धूमल सरीखे नेता भी डैमेज कंट्रोल के दबाव में हैं। भाजपा के 13 बागियों में से पालमपुर में प्रवीण शर्मा ही बड़ी चुनौती हैं। सूत्रों के मुताबिक रामलाल तक से मिलने को प्रवीण तैयार