डॉग शो में बोर्जोई और ग्रेट डेन के साथ दिखीं 300 ब्रीड्स
(जी.एन.एस) ता. 02 इंदौर इंदौर में आयोजित नेशनल डॉग शो में देशभर के रजिस्टर्ड डॉग्स शामिल हुए। जिसमें बोर्जोई, ग्रेट डेन और गोल्डन रिट्रीवर जैसी ब्रीड्स खास रहे। डॉग शो में 300 से ज्यादा केसीआई रजिस्टर्ड डॉग्स की 50 से ज्यादा ब्रीड्स देखने को मिलीं।अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर पांच राउंड के बाद सर्वोत्तम डॉग को विजेता घोषित किया गया। मापदंडों में एनाटॉमी, मूवमेंट्स और शो में परफॉरमेंस को परखा