डॉ. कफील खान जयपुर पहुंचे, कहा उत्तर प्रदेश में जिंदगी का खतरा है
जयपुर (G.N.S)। भड़काऊ भाषण देने का आरोप में मथुरा जेल से रिहा होने के एक दिन बाद गुरुवार को डॉ. कफील खान जयपुर पहुंचे। उन्होंने यहाँ प्रेस कॉफ्रेंस की। जिसमें उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में जिंदगी का खतरा है। इसलिए अब यूपी से थोड़ा दूर रहेंगे। प्रियंका गांधी के कहने पर राजस्थान आया हूँ। डॉ. कफील ने कहा कि प्रियंका गांधी ने मुझसे राजस्थान आने के लिए कहा था।