ड्रोन रखेगा आतंकियों पर नजर, कमांड मिलते ही कर देगा ढेर
(जी.एन.एस) ता. 02 जालंधर आए दिन बॉर्डर पर देश के वीर जवानोंं की शहादत से आहत चरणजीतपुरा के ईशान अग्रवाल ने फोटोम आई नाम का एक ऐसा ड्रोन मॉडल बनाया जो न केवल दुश्मनों पर नजर रखेगा, बल्कि कमांड देने पर उसे वहीं ढेर कर देगा। वर्ष 2016 में डेविएट से बीटेक करने वाले ईशान ने बताया कि पिछले साल उसने जनवरी में इस मॉडल पर काम करना शुरू किया