ढंग का भोजन नहीं मिलेंगा तो मैडल कहा से मिलेंगा भाई?
एक समय था की होकी के खेल में भारत परचम लहराता था. ओलिम्पिक में भारत ने होकी के मैदान में अपना जो करतब दिखलाया विशेष कर महान खिलाडी ध्यानचंद का खेल देख कर पूरा विशव चकाचौंध हो गया था. होकी के खेल में भारत फिर एक बार अपना परचम लहराना चाहता है. इन दिनों बेंगलुरु में स्पोर्ट्स आथोरिटी ऑफ़ इंडिया के केम्पस में होकी के खिलाडी प्रेक्टीस और तैयारिया कर