ढडरियांवाला का अकाल तख्त के जत्थेदार को बहस का आग्रह
(जी.एन.एस) ता. 25 जालंधर रणजीत सिंह ढडरियांवाला ने अपने एक इंटरव्यू में जहां अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को टी.वी. पर आमने-सामने की बहस का आग्रह किया है वहीं अमरीक सिंह अजनाला और धुम्मा को बहस के लिए ललकारा है। ढडरियांवाला का कहना है कि उनसे इस बहस में कोई भी जितने मर्जी सवाल पूछे, वह जवाब देंगे और वह भी अपने सवालों का जवाब चाहेंगे। उन्होंने कहा