ढाई महीने पहले दफन एक महिला के शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया, परिजनों को जहर देकर हत्या का शक
अजमेर (G.N.S)। शहर के क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने रॉब्सन मेमोरियल कब्रिस्तान में ढाई महीने पहले दफन एक महिला के शव को गुरुवार को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कल शाम तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार वैशाली नगर स्थित छतरी योजना में रहने वाले आशीष पॉल की की शादी दिसंबर 2014 में मारिया के साथ हुई थी।