तख्त श्री दमदमा साहिब 5वें तख्त में होगा शामिल, सरकार ने दी मंजूरी
(जी.एन.एस) ता.28 नई दिल्ली दिल्ली सिख गुरुद्वारा एक्ट 1971 में अब तख्त श्री दमदमा साहिब को पांचवें तख्त के रूप में शामिल किया जाएगा। इस संबंध में दिल्ली सरकार की कैबिनेट में प्रस्ताव पास हो गया है। सिखों द्वारा लंबे समय से इस संबंध में मांग उठाई जा रही थी। 1971 में बने एक्ट में अभी तक 4 तख्त (श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर, श्री तख्त केशगढ़ साहिब आनंदपुर, तख्त