तमाम शिकायतों के बावजूद अब तक नहीं बन पाई एक माह खराब पानी की टंकी, पेय जल समस्या गांव में बरकरार
रामनगर बाराबंकी।पानी की टंकी खराब होने के बाद बन नही पा रही है जिससे स्वच्छ पेय जल की दिक्क़त बनी हुई है। एक माह हो गए दो ग्राम पंचायतो मे पानी की टंकी बन्द है मगर ग्राम पंचायत भी फाल्ट सही नही करवा सकी है। लोग स्वच्छ पानी पीने को तरस रहे हैं। एक पानी की टंकी बिलौली मे बनी है। सड़क के उस पार मीरपुर है। मीरपुर तक पानी