तमिलनाडु: द्रमुक ने संगठनात्मक बदलाव की घोषणा की
(जी.एन.एस) ता. 01 चेन्नई तमिलनाडु में द्रमुक ने संगठनात्मक बदलाव की शनिवार को घोषणा की और पार्टी अध्यक्ष एम के स्टालिन के बेटे, उदयनिधि के करीबी सहयोगी को तिरुचिरापल्ली जिले में प्रमुख पद पर नियुक्त किया। द्रमुक महासचिव के.अंबाजगन ने घोषणा की कि पार्टी के तिरुची उत्तर और तिरुची दक्षिण इकाइयों को तिरुची मध्य बनाने के लिए विभाजित किया गया है। अंबाजगन ने पार्टी बयान में कहा कि उदयनिधि के