तमिल चैनल जया टीवी व दिनाकरन के ठिकानों पर आयकर की रेड
(जी.एन.एस) ता. 09 चेन्नई आयकर विभान चेन्नई स्थित तमिल चैनल जया टीवी के ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। गुरुवार सुबह करीब छह बजे से ही जया टीवी के 80 से 100 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ये सभी ठिकाने वीके शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन के है। आपको बता दें कि जया टीवी का नियंत्रण वीके शशिकला के परिवार के पास ही है। फिलहाल आय से