तरनतारन ब्लास्ट न होता तो हाईअलर्ट पर ही रह जाती पुलिस और पंजाब में होते रहते धमाके
(जी.एन.एस) ता. 06 तरनतारन गांव कलेर-पंडोरी गोला में खाली पड़े करीब 800 गज के एक प्लाट में दबाए हुए हाई पोटैंसी विस्फोटक पदार्थ के साथ बीती रात 3 नौजवानों द्वारा छेड़छाड़ करते समय हुए धमाके से बने करीब 3 फुट गहरे गड्ढे से पुलिस ने एन.आई.ए., एफ.एस.एल. और बी.डी.डी.एस. टीमों की मदद से विस्फोटक पदार्थ के सैम्पल लेकर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार जमीन में दबाए हुए