तानसा पाइपलाइन के झोपड़े तोड़ने पर रोक नहीं : कोर्ट
(जी.एन.एस) ता. 21 मुंबई बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को पवई और तानसा पाइपलाइन के आसपास बसे झोपड़ों को हटाने की बीएमसी की मुहिम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। उच्च न्यायालय ने कहा है कि इस तरह के आदेशों का दुरुपयोग हो सकता है। मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर और न्यायाधीश एमएस सोनक की अदालत में इस आशय की एक जनहित याचिका कांग्रेस विधायक नसीम खान ने दायर