तालाब की खुदाई में नरेगा मजदूरों को मिला 1960 का जिंदा बम
(जी.एन.एस) ता 06 झुंझुनूं गुढ़ापाैंख के दलाड़ा जाेहड़ में तालाब की खुदाई करते समय मनरेगा मजदूराें काे जिंदा बम मिला। खबर फैलते ही एक बार तो इलाके में दहशत हाे गई। सूचना मिलने पर जयपुर से अाए बम निराेधक दस्ते ने बम काे निष्क्रिय किया। यह बम करीब एक सप्ताह पहले ला था, लेकिन इसका खुलासा शनिवार को हुआ। रविवार को इसे निष्क्रिय किया गया। टीम प्रभारी सीअाई मूलचंद मीणा