तालाब के पानी मे डूबने से मौत होने पर निकटतम वैध वारिस को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
उमरिया – अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर कमलेश नीरज ने साक्षी लोनी उम्र तीन वर्ष 9 माह की मौत तालाब के पानी मे डूबने से होने पर उसके निकटतम वैध वारिस अरूण कुमार पिता हर प्रसाद लोनी निवासी ग्राम मझोखर को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।