तिरंगे का घोर अवमान के लिए एनडीए विधायक के खिलाफ कारवाई होंगी..? ना जी ना..!
(जी.एन.एस) ता. 17१५ अगस्त पुरे भारत में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पीएम से लेकर सीएम और सांसद से लेकर विधायको ने तिरंगे को सलामी दी, शायद एक विधायक को छोड़ कर। यह विधायक है एनडीए के घटक दल जेडीयू का, यानि की बिहार के सुशासन बाबु मुख्यमंत्री नितिशकुमार की पार्टी का। नाम है सरफुद्दीन और चुनाव क्षेत्र है शिवहर। १५ अगस्त के दिन सार्वजनिक मंच से आला अफसर से