तिरुपति मंदिर बोर्ड मामला: टीडीपी विधायक ने कहा, ‘मैं हिंदू हूं, क्रिस्चन नहीं’
(जी.एन.एस) ता. 23 विजयवाड़ा विशाखापत्तनम जिले के पायाकरावुपेटा से विधायक वांग्लापुडी अनीता तिरुंमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड से हटने को तैयार हैं। उन्होंने रविवार को सीएम चंद्रबाबू नायडू को पत्र लिखकर उनसे निवेदन किया है कि उनकी नियुक्ति कैंसल की जाए। टीडीपी विधायक के 2014 में लिए गए एक इंटरव्यू की क्लिप वायरल हो गई थी जिसमें वह खुद को क्रिस्चन कहती दिख रही थीं, इसके बाद उन्हें बोर्ड का