तीन तलाक़ बिल के विरोध मे लखनऊ से उठी आवाज़
हज़ारो महिलाओ ने कहा हमे तीन तलाक से कोई परहेज़ नही जीएनएस,ता 18 मार्च लखनऊ। केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ़ आज लखनऊ मे हज़ारो की सख्या मे मुस्लिम महिलाओ ने टीले वाली मस्जिद के पास ज़ोरदार प्रदर्शन कर सरकार से माॅग की है कि वो शरियत के कानून मे दख्लअन्दाज़ी न करे सरकार देश की तरक्की और खुशहाली के लिए काम करे। तहफ्फ़ुज़े शरियत मुहिम के आवांहन पर श्हर