तीन दिन से मां के शव के साथ रह रहा था सात साल का मासूम
(जी.एन.एस) ता.21 मोहाली फेज-7 स्थित मकान नंबर-537 में एक महिला ने तीन दिन पहले चुन्नी से फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। तीन दिन से महिला का शव पंखे से लटका रहा। इस दौरान उसका सात साल का बच्चा अरमान भी घर के अंदर ही रह रहा था। वह खेलने बाहर भी जाता और वापस आ जाता। लेकिन, किसी को भी यह जानकारी नहीं दी। गत दिवस इस बात का खुलासा