तीन दिवसीय संगीतोत्सव का आयोजन
(जी.एन.एस) ता. 04 बीकानेर संगीत मनीषी डा0 जयचन्द्र शर्मा की स्मृति में श्री संगीत भारती एवं तोलाराम हंसराज डागा चरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 7-9 अक्टूबर को हंषा गेस्ट हाउस गंगाशहर में ”संगीतोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम में 13 वीं संगीत कला प्रतियोगिता, भातखण्डे संगीत समारोह, राष्ट्रीय कला उपनिषद का आयोजन किया जायेगा। श्री संगीत भारती के निदेषक डा. मुरारी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम