तीन पीढिय़ों से डेरे से जुड़ा है सुखदीप कौर का परिवार
(जी.एन.एस) ता. 06 सिरसा हनीप्रीत के साथ पंजाब के जीरकपुर में गिरफ्तार की बठिंडा की सुखदीप कौर के परिवार का डेरा सच्चा सौदा से तीन पीढि़यों का नाता है। सुखदीप कौर व उसका पति सिरसा डेरे में ही रहते आए हैं। बठिंडा में अपनी कोठी होने के बावजूद उसे सिरसा डेरे में फ्लैट मिला हुआ है। उसका परिवार गुरमीत राम रहीम से बेहद भरोसेमंद रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार,