तीन बेटियां पैदा करने मिली सजा,पति ने फोन पर बोला तलाक तलाक तलाक
मुरादाबाद । भोजपुर के बेहड़ी की एक महिला को उसके ससुराल वाले इसलिए प्रताड़ित करने लगे कि उसने लगातार तीन बेटियों को जन्म दे दिया। मामला यहां तक पहुंचा कि उसके पति ने उसे फोन पर ही तलाक तलाक तलाक कह दिया। उल्लेखनीय है कि डिलारी के ढकिया पीरू की रहने वाली काशिफा का निकाह 10 साल पहले भोजपुर के बेहड़ी निवासी इब्राहिम के साथ हुआ था। इब्राहिम 2 साल