तीन भवन सील,भवन कर में वसूले 10.49 लाख
लखनऊ। नगर आयुक्त के निर्देशानुसार, बड़े बकायेदार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए तीन भवनों को सील करते हुए कुर्की वसूली अभियान में कुल रु. 10,49,000 वसूल किया गया। इसके अलावा अतिक्रमण एवं स्वच्छता इत्यादि के संबंध में विभिन्न जोनो में कार्यवाही की गई। नगर निगम के अभियान में यदुनाथ सान्याल वार्ड मंे गृहकर बकायेदार अशोक कुमार अग्रवाल, शिवाजी मार्ग से 1,50,000 रु. बकाया गृहकर जमा कराया गया। श्रीमती राजकुमारी, गन्ने