तीन लाख की आबादी में दो अग्निशमन की गाड़ियां
(जी.एन.एस) ता. 13 जमशेदपुर मानगो क्षेत्र में तीन लाख की आबादी निवास करती है। लेकिन अगर मानगो में कोई अग्निकांड हो जाए तो मानगो एमजीएम कालेज परिसर स्थित अग्निमशन विभाग के पास सिर्फ दो ही अग्निमशन गाड़ियां है और करीब सात कर्मचारी। ऐसे में आग पर काबू पाना मानगो अग्निशमन विभाग के लिए भारी पड़ सकता है। दूसरी ओर गोलमुरी अग्निमशन विभाग के पास सात गाड़ियां हैं और 20 कर्मचारी।