तीन साल पहले मरी मां का शव फ्रिज में रख बेटा उठाता रहा पेंशन
(जी.एन.एस) ता.06 कोलकाता मां को प्रति महीने मिलने वाली 50 हजार रुपये की पेंशन लेते रहने के लिए एक बेटा तीन साल से मां के शव को संरक्षित करके रखा था। प्रति वर्ष उनके अंगूठे का निशान लगाकर जीवित होने का प्रमाण बैंक में पेश करते था और डेबिट कार्ड के जरिए उनका पेंशन उठाता रहता था। घटना बेहला थाना इलाके के जेम्स लांग सरणी की है। बुधवार देर रात