तीन सैनिकों का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
(जी.एन.एस) ता 05 जयपुर जम्मू-कश्मीर के मांछिल सेक्टर में हिमस्खलन में शहीद हुए राजस्थान के तीन जवानों का रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। झुंझुंनू के मेहाड़ा गुर्जरवास गांव निवासी शहीद कमलेश गुर्जर,अलवर जिले के मैथना गांव निवासी शहीद राजेन्द्र सिंह और भरतपुर के अंजारी गांव निवासी बलवीर गुर्जर को रविवार को नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी गई । तीनों शहीदों का अंतिम संस्कार इनके पैतृक गांवों